नंद के आनंद भये जयकारे से गूंजी नयादव महासभा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली गई भव्य शोभायात्रा
नौगांव:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज के द्वारा श्रीवास्तव कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दूल्हा देव मंदिर से सुबह पूजा अर्चना करने केे पश्चात समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया, जो संपूर्ण नगर में भ्रमण करते हुए सर्वप्रथम नौगांव यादव चौक पर सुनील यादव, मनोज यादव,दिल्ले पाल के साथ अन्य लोगों द्वारा रैली को स्वागत किया गया, तत्पश्चात बंटा सेठ चौराहे से होती हुई रैली का ईशानगर चौराहे पर राहुल साहू समर्थको द्वारा रैली का स्वागत हुआ, मेला ग्राउंड के सामने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गगन यादव के द्वारा रैली का स्वागत किया गया इसके तत्पश्चात बीरेंद्र कालौनी चौराहे पर टिंकू यादव द्वारा रैली का स्वागत किया गया, नगर के विभिन्न चौराहों से भ्रमण करती हुई रैली का धौर्रा मंदिर में समापन किया गया जहां मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता को इक्कीस सौ रुपए प्रदान किए गए, समापन के दौरान रैली में प्रमुख रूप नौगांव नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, गगन यादव, शैलेन्द्र सिंह, डॉ इंद्रपाल सिंह यादव, मोहन यादव जिला पंचायत सदस्य, पुष्पेंद्र यादव, टिंकू यादव, भूपेंद्र यादव टीला, महिपाल सिंह यादव, सुरेश यादव गल्ला व्यापारी, कुलदीप यादव युवा नेता, शिवम यादव, पप्पू यादव, सुपर यादव, महेश यादव, ऋषि राज सिंह यादव, कमल यादव, विक्रम सिंह यादव, पिंटू यादव, अनुराग यादव, सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा साथी शामिल हुए.....
नंद के आनंद भये जयकारे से गूंजी नयादव महासभा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली गई भव्य शोभायात्रा
August 19, 2022
0
Tags
