पूर्व विधायक नत्थन शाह कावरेती ,जनपद सदस्य कृष्णकांत चौरासे ने क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला
![]() |
डुंगरिया-जुन्नारदेव -: जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारा के डायमंड मदरसे में राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव के सहयोग से आयोजित किया गया |जिसमें डायमंड मदरसे की प्रमुख श्रीमती शबनम बेग ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, देशभक्ति के नारे लगाकर बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक नत्थन शाह कावरेती ,जनपद सदस्य कृष्णकांत चौरासे ने क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला| इसी क्रम में प्रमुख वक्ता साबिर अली पूर्व प्राचार्य एवं फर्स्ट ऑफिसर ने अपने उद्बोधन में बताया कि हिंदुस्तान की आजादी के लिए चार बार अंग्रेजो के खिलाफ टीपू सुल्तान ने युद्ध लड़ा |अंग्रेजों ने जब टीपू सुल्तान पर विजय प्राप्त की तो उसके मिसाइलों की टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के लिए मिसाइल से जुड़े सभी दस्तावेज एकत्रित कर अपने कब्जे में लिया *टीपू सुल्तान का पूरा कार्यकाल हिंदू मुस्लिम भाईचारा की शानदार मिसाल है* टीपू सुल्तान ने मंदिर मस्जिद को सरकारी खजाने से दान देने में कभी कोई फर्क नहीं किया | श्री साबिर अली ने आजादी के दीवानों के कई क्रांतिकारियों का उल्लेख किया इसमें मौलाना हुसैन मदनी के द्वारा दिए गए अंग्रेज सरकार के खिलाफ फतवे का उल्लेख किया जिसमें मुसलमानों से कहा गया था कि अंग्रेजों की फौज में भर्ती होना हराम है (वर्जित) इस फतवे की वजह से उनको अंग्रेज सरकार ने मौत की सजा दी | श्री अली ने आजादी में महात्मा गांधी के साथ अनेकों आंदोलन में साथ देने वाले हिन्दू मुस्लिम क्रांतिकारियों का भी उल्लेख किया ,खान अब्दुल गफ्फार खान सीमांत गांधी शहीद अशफाक उल्ला पंडित राम प्रसाद बिस्मिल आदि अनेकों लोगों के जीवन पर प्रकाश डाला गया |इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक जी. एस खान ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर आभार प्रदर्शन किया| कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद ताहिर ने किया | इस अवसर पर हमारा सरपंच गणेश सरेयाम, सचिव कमलेश, शहजाद खान, चंदेल सर मुस्लिम विकास परिषद के आरिफ खान श्रीमती शबनम देख श्रीमती निशा परवीन, श्रीमती परवीन बेग, नसरीन कुरेशी असलम बेग आदि अनेकों लोग उपस्थित थे|


