सूचना के क्षेत्र में देश को स्व. राजीव गाँधी ने ही आगे बढाया है :- सुनील उईके
पंचायती राज्य को सुद्रण कर राजीव गाँधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों को साकार किया :- शेखर चौधरी
![]() |
जुन्नारदेव :- सूचना क्रांति के जनक, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाने वाले, पंचायती राज को सुद्रण करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती विधायक एवं ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय जुन्नारदेव में सद्भावना दिवस के रूप में विधायक सुनील उईके एवं जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी गोटेगाँव के पूर्व विधायक शेखर चौधरी की प्रमुख उपस्थिति में मनाई गई। सर्वप्रथम स्व. राजीव गांधी के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पार्टीजनों को संबोधित करते हुए विधायक सुनील उईके ने कहा कि आज हम जिस तेजी से सूचना के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है, इसका पूरा श्रेय स्व. राजीव जी को ही जाता है। स्व. राजीव जी भविष्य द्रष्टा थे । आज की जरूरतों को उन्होंने 30 वर्ष पहले ही देख लिया था। इसीलिए उन्होंने 21 वी सदी के भारत के निर्माण की दिशा में दशकों पहले ही कार्य करना प्रारंभ कर दिया था। कार्यक्रम में जुन्नारदेव विधानसभा के प्रभारी एवं गोटेगांव के पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने कहा कि स्व. राजीव जी ने पंचायत राज को सुदृढ़ कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने का काम किया। उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाकर युवाओं को लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने 21 सदी के भारत के लिए कई सपने देखे थे। वे शांति के प्रबल पक्षधर थे।
कार्यक्रम में विधायक सुनील उईके एवं पूर्व विधायक शेखर चौधरी के साथ ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, प्रदीप शर्मा, रमेश राय, बाबा बैग, रमेश साहू, अरुण साहू, अरुणेश जयसवाल, अंकित राय, यशदीप साहू, प्रवीणसिंह, कमला भम्मरकर, सनिया कहार, शाहिदा बेगम, सलमा बेगम, कैलाश पथरोड, अजय साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


