![]() |
जुन्नारदेव ----- पुराने बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में आगामी चुनाव के सम्बंध में एवं युवा जोड़ो अभियान को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। बैठक को यू.काँ. ज़िला अध्यक्ष एकलव्य आहाके, ब्लॉक अध्यक्ष जुन्नारदेव घनश्याम तिवारी, विवेक मालवी, अरुणेश ज़ैसवाल, राजा दुबे आदि ने सम्बोधित किया मंच संचालन यूँका. विधानसभा अध्यक्ष अंकित राय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन यशदीप साहू द्वारा किया गया। बैठक के दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि वर्तमान में युवा कांग्रेसी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जानी जा रही है वही लगातार संगठन में युवाओं की भागीदारी अपने आप में युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत कर रही है हमें कांग्रेश को मजबूत करने के लिए संगठन में युवाओं की संख्या पर जोर देना होगा युवा ही वर्तमान और भविष्य दोनों को संवार सकते हैं इसलिए युवा कांग्रेस में अधिक से अधिक युवाओं की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही आगामी नगर पालिका चुनाव में युवाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के निर्देश भी उनके द्वारा पदाधिकारी एवं सदस्यों को दिए गए इस दौरान समस्त युवा कांग्रेस के समस्त पधाधिकारी एवं सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



