![]() |
छिंदवाड़ा - कुर्मी छत्रिय समाज के युवा इकाई युवा कुर्मी समाज की बैठक सारना स्थित साई मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी समय मे बड़ी संख्या में युवाओं को संगठन से जोड़ने हेतु लक्ष्य लिया गया एवं युवा इकाई द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किया जायेगा । बैठक में युवाओं ने अपने - अपने विचार रखे आज की बैठक में लगभग 15 ग्राम के युवा उपस्थित हुए सभी को जिम्मेदारी दी गई कि अपने - अपने ग्राम के युवाओं को संगठन से जोड़ने हेतु आगामी बैठक में साथ मे लेकर आयेंगे । आगामी समय मे युवा इकाई द्वारा बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा जिसकी योजना बनाई जायेगी


