पोला पर्व पर जमकर सजी बैल जोड़ी
मां कर्मा चौक पुरानी बस्ती पर प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए तोड़ी गई तोरण
जुन्नारदेव ---- समूचे जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में पोला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान किसान भाइयों द्वारा अपने बैलों को सजा धजा कर नगरी क्षेत्र में लाया गया जहां पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय रहवासियों द्वारा तोरण तोड़ने की परंपरा को जीवित रखते हुए बैलों द्वारा तोड़ी गई मां कर्मा चौक पुरानी बस्ती में बड़ी संख्या में बैल जोड़ी लेकर कृषक पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा बैलों का पूजन अर्चन कर तोरण टूटने की प्रतियोगिता आयोजित की जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ा रात्रि में घर-घर घूमकर बैल जोड़ी का पूजन अर्चन किया जाता है और घरों में बनने वाले पकवानों को उन्हें भोग लगाया जाता है प्राचीन परंपरा का निर्वहन आज भी जुन्नारदेव क्षेत्र में बड़े ही सहज भाव से किया जा रहा है


