51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्र.-1, छिंदवाड़ा में वॉलीबॉल व कुश्ती स्पर्धा बालिका 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयुवर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग विद्यालयों की पांच टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल स्पर्धा के 17 आयु बालिका वर्ग का फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय क्र.-1, छिंदवाड़ा प्रथम पाली व के वि सिवनी के मध्य खेला गया, जिसमें के वि क्र.1, प्रथम पाली छिंदवाड़ा विजय रही। वही 14 आयुवर्ग के बालिका वॉलीबॉल के फाइनल मैच कें वि क्र.-1, छिंदवाड़ा प्रथम पाली व के वि क्र. 2, छिंदवाड़ा के मध्य हुआ, जिसमें के वि क्र.1, छिंदवाड़ा प्रथम पाली विजय रही।
इस प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि मनीष पालेवार, जिला खनिज विभाग अधिकारी छिंदवाड़ा, एम पी कुर्वेती, प्राचार्य के वी क्र.2,छिंदवाड़ा ऑबजर्वर, एवं अन्य मुख्य अतिथि डॉ. सुशील पटवा, निदेशक (स्पोर्ट्स) छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय ने अपनी गरिमामय उपस्थित प्रदान की। वॉलीबॉल 17 आयुवर्ग बालिका प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं उपप्राचार्य महोदय के द्वारा मैडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष पालेवार जी ने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता रखने व खेलों में विशिष्ट अभिरुचि रखने की प्रेरणा दी। डॉ. सुशील पटवा ने खेल में निरंतर प्रयास व जीवन में शारीरिक व्यायाम करने की प्रेरणा दी। श्री एम पी कुर्वेती जी ने अपने भाषण में बच्चों को खेल में अभिरुचि रखने के लिए प्रेरित किया। हिमांशु जायसवाल ने विद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का संक्षिप्त वर्णन किया।
समापन समारोह के आभार उद्बोधन देते हुए उपप्राचार्य देवेंद्र कुमार तिवारी ने खेलों के महत्व, सहयोग भावना और नई शिक्षण नीति को रेखांकित कर माननीय जिला खनिज अधिकारी महोदय, अन्य उपस्थित प्राचार्य, प्रतिभागियों, संरक्षको, पालको और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहें, सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
इस संभाग स्तरीय वॉलीबॉल व कुश्ती प्रतियोगिता के समापन -समन्वयन में केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग ने अपनी विद्यालय टीम - सर्वश्री देवेंद्र कुमार तिवारी, बिपिन झा, नीलेश अग्रवाल, हिमांशु जायसवाल, नूपुर विश्वास, नीलेश चौरे के सहयोग से समापन कार्यक्रम का सफल किया। समापन कार्यक्रम के संचालन का कार्यभार रामकृपाल जंघेला ने पूर्ण किया।
![]() |



