राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा खेलों का आयोजन
जुन्नारदेव -----शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए किया गया है जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं खेल दिवस के अवसर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 एवं 30 अगस्त 2022 को विभिन्न कार्यक्रमों और खेलों का आयोजन किया जाएगा क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय अंतर सदन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी चार दल बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा खेलने के अवसर प्रदान करना है साथ ही आने वाले समय में जिला संभाग राज्य विश्वविद्यालय स्तर हेतु विद्यार्थियों को तैयार करना खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा शुरू किए गए माय वाटिका माय प्राइड कार्यक्रम के अंतर्गत 50 पौधों का रोपण अगस्त व सितंबर माह में किया जाएगा


