सड़क निर्माण की उठी मांग
जुन्नारदेव/दमुआ --सच की आंखें न्यूज़
विकासखंड से कुछ दूरी पर स्थित कटकूही एवं कोठार से माचीघाट मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क निर्माण को लेकर नगरवासियों एवं ग्रामवासियों कहा गया कि कटकूही कोठार माचीघाट मार्ग में अत्यधिक गड्ढे हो चुके हैं । गिट्टियां उखड़ चुकी है। इस मार्ग से आवागमन - दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है ।जगह-जगह गड्ढों से बाइक सवार गिर रहे हैं। वहीं सड़क की गिट्टियां उचट कर लोगों को चोटिल कर रही है।10 वर्ष पूर्व हुए सड़क निर्माण के बाद इसके मेंटेनेंस की ओर लोक निर्माण विभाग उदासीनता दिखाता है ।जिसके चलते सड़के चलने योग्य नहीं है । जनता सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरसती रहती है। घटिया जर्जर सड़क से ग्रामीण लोगों को उपचार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं सड़क के अभाव में समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण जनों को जान से हाथ धोना पड़ता है। क्षेत्र की इस विकराल समस्याओं को देखते हुए तत्काल सड़क निर्माण कराया जाना जनहित में जरूरी है। वर्तमान में बरसात के बाद सड़क के गड्ढों को तत्काल भरवा कर सड़क मार्ग चलने लायक बनाने की मांग की गई है।


