![]() |
बारिश के चलते ग्रामीण के घर की दीवार हुई धाराषायी
उमरेठ ---- विकासखंड अन्तर्गत पंचायत उमरेठ के वार्ड नंबर 12 माता मंदिर पीछे स्थित देवी विश्वकर्मा पिता रमा विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष मकान की दीवार भारी बारिष के दौरान गिरकर धराषायी हो गयी। इस दौरान दीवार गिरने से किसी भी प्रकार की चोट परिवारजनों को नहीं आयी है किन्तु दीवार के नीचे कीमती सामान दब जाने सहित अन्य खाद्य सामग्री खराब हो गयी है। मिट्टी से बना घर भी अब इस विश्वकर्मा ग्रामीण को सुरक्षित नहीं लग रहा है। इस हादसे के बाद अन्य ग्रामीणों जिनके मकान कच्चे है वे भी सोच में पड़ गये है और अपनी दीवारों को बारिष से बचाने के उपाय करने लगे है वहीं जिन ग्रामीणों के मकान कच्चे है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की गुहार भी पंचायत और प्रषासन से लगाई है। ग्रामीण की दीवार गिरने से हुयी नुकसानी का मुआवजा दिलाये जाने की मांग भी की गयी है।


