![]() |
राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी और परियोजना स्तर पर स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा संपन्न होने के बाद आज राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में म.प्र.रेडक्रास समिति के अध्यक्ष डॉ.गगन कोल्हे के मुख्य आतिथ्य और इंडियन मेडिकल एसोशियेशन की जिलाध्यक्ष डॉ.अल्पना शुक्ला, रेडक्रास समिति के सचिव डॉ.दिलीप खरे और पोषण आहार विशेषज्ञा श्रीमती कविता जुनेजा के विशिष्ट आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा संपन्न हुई । कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और 11 स्वस्थ बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र व टिफिन प्रदाय किये गये। साथ ही महाविद्यालय की दो छात्राओं को भी उत्कृष्ट खेल व एनसीसी मे उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरूस्कृत किया गया।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.गगन कोल्हे ने कहा कि म.प्र.रेडक्रास समिति द्वारा सिकलसेल एनीमिया के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और जिले में भी पोषण स्वास्थ्य व स्वच्छता के संबंध में आगामी समय में कार्य किया जायेगा जिसमें रेडक्रास समिति पर्याप्त सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम मे डॉ.अल्पना शुक्ला, डॉ.दिलीप खरे और श्रीमती कविता जुनेजा द्वारा पोषण विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में ममता फाउंडेशन के जिला समन्वयक श्री निलेश दुबे द्वारा किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अधिकारी श्री अशोक तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बालक-बालिकायें और महिला प्रतिभागी उपस्थित थीं ।


