-उमरानाला चौकी अंतर्गत गोहजर गांव का रहने वाले युवक का 4 दिनो बाद मिला नाले में शव. उक्त सूचना मिलने पर घटनास्थल पर थाना प्रभारी गोपाल घासले,उमरानाला चौकी प्रभारी कविता पटले,एएसआई संजय ठाकुर सहित अमला पहुचा.जहा पंचनामा तैयार शव को परिजनों को सौप दिया गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जयदेव पिता रामलाल नागरे उम्र 45 वर्ष जो रोजाना उमरानाला एक आटोमोबाइल की दुकान में काम करने जाया करता था.29 अगस्त सोमवार को रात्रि 7 बजे लगभग घर वापस लौंट रहा था.गोहजर नाला पुलिया के ऊपर से चलने के कारण रात्रि में समझ में न आने पर मृतक युवक अपनी मोटरसाइकिल समेत बह गया.परिजनों ने लगातार यहा-वहा तलाश किए.मृतक न मिलने परिजनों ने 31 अगस्त रात्रि को उमरानाला चौकी में पहुचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई.1 सितंबर गुरुवार को नाले से 600 मीटर मोटरसाइकिल और उससे आगे मृतक शव नाले में मिला.बता उक्त नाला नीचे होने के चलते यहा पर जरा सी बारिश में नाला उफान आ जाता है.जिसके कारण आये दिन यहा पर दुर्घटनाए घटित होती रहती है.जागरूक ग्रामीणो ने कलेक्टर से उक्त पुलिया को उंची करवाने की मांग की है.

