राशिफल-पंचांग 01 सितम्बर 2022
Sach ki ankhe news
September 1, 2022
पंचांग 01 सितम्बर 2022:-
रा.मि. 10 संवत् 2079 भाद्रपद शुक्ल पंचमीं गुरूवासरे दिन 12/54, स्वाती नक्षत्रे रात 11/17, ब्रह्म योगे रात 9/22, बालव करणे सू.उ. 5/44, सू.अ. 6/16, चन्द्रचार तुला, पर्व- ऋषि पंचमीं, व्रत, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.
आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 01 सितम्बर 2022
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारम्भ में व्यर्थ वाद विवाद से मन खिन्न रहेगा। भोग विलास में धन व्यय होगां यात्रा में कष्ट होगा। स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी रहेगी। वर्ष के मध्य में विदेशी व्यापारियों के लिये लाभप्रद रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वर्ष के मध्य में मित्रों के सहयोग से नवीन योजनाओं का समाधान होगा। राजनैतिक रूपरेखा बनेगी।
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वृष और तुला राशि के व्यक्तियों के लिये समय सहयोगात्मक रहेगा। नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी। मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को प्रवास आदि के योग बनेंगे। कर्क राशि के व्यक्तियों को भोग विलास में धन व्यय होगा। सिंह राशि के व्यक्तियों का विदेश व्यापार में अनुबंध होगा। धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को यात्रा में कष्ट होगा। मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को जमीन जायजाद आदि से लाभ का योग है।
—-0—-
आज का भविष्य- गुरूवार 01 सितम्बर 2022
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य सुन्दर, अच्छे संस्कारों और विचारों का होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. बचपन में ज्वर, अतिसार, निमोनिया, आदि से तकलीफ होगी. किसी विशेष विज्ञान कला आदि का ज्ञाता होगा. किसी के दबाव में आकर काम नहीं करेगा.
मेष– जल्दबाजी में लाभदायक योजना का फायदा कम मिलेगा. अधिक भरोसे से बचें. कौटुम्बिक सुख मिलेगा. पूज्य व्यक्ति की सलाह लेना उपयोगी रहेगा.
वृषभ– अटके कार्य मित्रों के सहयोग से पूरे होंगे. पुराने मामले सुलझेंगे. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. कोई भी कामकाज कल पर न टालें. परिश्रम अधिक होगा.
मिथुन– जनहित को ध्यान में रखकर निर्णय करें. प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी. प्रापर्टी के कार्यो में सावधानी रखें. किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी.
कर्क- कार्य क्षेत्र में बर्चस्व बढेगा. मित्रों से किया गया वादा पूरा नहीं होगा. विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आर्थिक एवं व्यापारिक कामकाज पूरा होगा.
सिंह– सामाजिक जीवन में खास पहचान बनेगी. धार्मिक यात्रा संभव है. मन में विशेष प्रसन्नता रहेगी. निजी पुरूषार्थ रहेगा. विरोधी वर्ग उग्र रूप धारण कर सकता है.
कन्या– लापरवाही से नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी समारोह में शामिल होंगे. घरेलू वातावरण सुखद एवं आनन्ददायक रहेगा. व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा.
तुला– विद्यार्थी वर्ग के लिये समय अच्छा है. उन्नति के अवसर मिलेंगे. शारीरिक कष्ट एवं कार्य की व्यस्तता रहेगी. खानपान आदि में सतर्कता रखें. नये कार्यो की रूपरेखा बनेगी.
वृश्चिक– रूखे व्यवहार से करीबी नाराज होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. आध्यात्मिक कार्यो में उत्साह बना रहेगा. भाईयों की मदद मिलेगी. आत्मीयता बढेगी.
धनु- कार्यक्षेत्र में किये गये बदलाव का अच्छा लाभ मिलेगा. सुख सुविधा पर खर्च होगा. राजकीय कार्यो नौकरी आदि में व्यस्तता रहेगी. महिला जाति की सलाह लेना हितकर रहेगा.
मकर- आयात निर्यात के कार्य में अच्छे लाभ की संभावना है. आय के साधनों में वृद्धि होगी. किये गये कार्य का लाभ प्राप्त होगा. पारिवारिक कार्य संतोषप्रद रहेगा.
कुम्भ– मेहनत के अनुकूल लाभ मिलना मुश्किल है, अध्ययन, कला के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. खर्च की अधिकता रहेगी, पारिवारिक कार्यो पर ध्यान देना अति आवश्यक है.
मीन- बुजुर्गो के मार्गदर्शन से अच्छी सफलता मिलेगी, अहंकार, मन में विशेष प्रसन्नता रहेगी. कामकाज में उत्साह बना रहेगा. दौड़धूप से बचना चाहिये.
व्यापार भविष्य
भाद्रपद शुक्ल पंचमीं को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, अलसी, अरंडी, बिनौला, घी, मॅूगफली, तेल, गुड़, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. रूई, कपास, सूत लकडी, से बनी वस्तुओं में वृद्धि होगी. भाग्यांक 3721 है.
—-0—-


