मतदान सामग्री के साथ मतदान दल पहुंचा मतदान केंद्र
![]() |
![]() |
छिन्दवाड़ा/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में मंगलवार 27 सितंबर को 6 नगरीय निकायों मोहगांव हवेली, हर्रई, पांढुर्णा, सौंसर, दमुआ और जुन्नारदेव में मतदान होगा। इन 6 नगरीय निकायों के कुल 111 वार्डों के एक लाख 9 हजार 851 मतदाता 172 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिए आज इन सभी नगरीय निकायों में बनाए गए सामग्री वितरण स्थल से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। मतदान दलों के संबंधित मतदान केंद्र पहुंचने पर भी तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि जिले की नगर परिषद मोहगांव हवेली के 15 वार्डो के 15 केन्द्रों में 4043 पुरूष और 3689 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर परिषद हर्रई के 15 वार्डो के 15 केन्द्रों में 4146 पुरूष, 4184 महिला और 3 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगरपालिका परिषद पांढुर्णा के 30 वार्डो के 56 केन्द्रों में 18924 पुरूष, 18685 महिला और 2 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगरपालिका परिषद सौंसर के 15 वार्डो के 31 केन्द्रों में 11015 पुरूष, 10493 महिला और एक अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगरपालिका परिषद दमुआ के 18 वार्डो के 30 केन्द्रों में 8941 पुरूष और 8978 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव के 18 वार्डो के 25 केन्द्रों में 8404 पुरूष और 8343 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।



