बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के सभागार में सोमवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ आरपी यादव ने बताया की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सभी विभागाध्यक्षों एवं सहायक प्राध्यापकों ने विषय हे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पूजा तिवारी, प्रवेशोत्सव नोडल अधिकारी डॉ स्मिल बेलिया, सहायक प्राध्यापक मनीष पटेल, डॉ. कविता चहल, डॉ मनीषा आमटे, डॉ नोखेलाल साहू, डॉ नसरीन अंजुम खान ,डॉ अजीत डेहरिया, डॉ फरहत मंसूरी, डॉ सुरेश चर्मकार,डॉ नवीन चौरसिया, डॉ विपिन मोखलगाय, डॉ सुनीता सोलंकी, भोजराज झरबड़े आदि मौजूद थे । साथ ही विद्यार्थियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा महाविद्यालय के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।


