![]() |
उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत कन्हरगांव में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ढोल ग्यारस की तिथि 6 सितंबर दिन मंगलवार को कन्हरगांव बाजार चौंक में विशाल इनामी दंगल का आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से पहलवान अपने दांव पेच दिखाने कन्हरगांव दंगल में भाग लेते हैं बड़ी संख्या में श्रोताओं दंगल का आनंद लेते हैं और समिति द्वारा पहलवानों को सम्मानजनक इनाम की राशि दी जाती है


