ग्राम सारंगबिहरी के एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय में जनप्रतिनिधि व प्राचार्य की देखरेख के अभाव में विद्यालय का बाउंड्रीबाल जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। अभिभावक इस वजह से दहशत है कि बच्चे के ऊपर बाउंड्रीबाल और उसमे लगे लोहे के भारी गेट के पास से आना-जाना व खेलने चले जाते हैं और कहीं आते-जाते व खेलते समय ही यह बाउंड्रीबाल ढह गई तो बच्चों को हादसे का शिकार बनना पड़ेगा.उक्त घटनाक्रम से यहा के जनप्रतिनिधि व प्राचार्य भी वाकिफ है किंतु उनका इस ओर कोई ध्यान नही है.भले उक्त बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए इनके पास राशि का रोना चलता होगा किंतु स्कूल मे होने वाले राजनीतिक पार्टी के नेताओं की आवभगत में भरपूर राशि खर्च की जाती है,क्योंकि नेताओ का सिर पर हाथ हो तो उनके ऊपर अधिकारी कोई भी कार्यवाही नही कर सके.