हर वर्ग के बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें इसको लेकर शासन विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रहा है, ताकि हर वर्ग के बच्चे शिक्षित होकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सके। विकासखंड मोहखेड में शिक्षा विभाग ने शायद इन योजनाओं और सरकार की पहल से कोई सरोकार नहीं। यही कारण है कि बच्चों से हो रही खिलवाड़ इन्हें नजर नहीं आती।दरअसल सावरीबाजार संकुल के संकुल प्राचार्य एस कुरमेती कि मूल पदस्थापना स्कूल रजाड़ा के एकीकृत हाईस्कूल का है,जहा के वह प्राचार्य भी है,ऐसे में उनके ही मूल स्कूल के कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चों को लाइन में खड़े कर में थाली में भोजन दिया जाता।जब उनकी मूल पदस्थापना स्कूल में यह आलम तो क्या वह संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को नियंत्रण में रखते होंगे. बता दे उक्त संकुल प्राचार्य अपने संकुल केंद्र की अव्यवस्थाओं को सुधारने में बेहद लापरवाह नजर दिखाई देते है,भले ही स्कूल के लिए वह पैसे खर्च करने में आनाकानी करते होंगे लेकिन बाहरी पैसे खर्च करने में आगे है.उक्त संकुल प्राचार्य के कार्यकाल में किए खर्च कि सुक्ष्मता से जांच कि जाये तो कई भ्रष्टाचार के मामले आ सकते है.
मंगलवार को मध्यान्ह भोजन के समय जायजा लिया तो पाया कि सबंधित शिकायत में सत्यता है। वास्तव में स्कूल के बच्चे रसोईघर के पास बच्चे हाथो में थाली लेकर भोजन लेने के लिए खड़े हुए नजर आए.यहा के शिक्षक भी बकायदा बच्चे थाली में भोजन लेने के उन्हें कमरे व बरामदे बैंठने को कह रहे थे.सबंधित मामले पर जब यहा कि रसोईयों से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि वह चार लोग है जिसमें एक रसोईया न आने के चलते वह तीन होने के कारण यह स्थिति गड़बड़ हुई है.सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यहा बच्चों को इस तरह थाली में खाना दिए जाना मामला कोई एक दिन का नही है यह महीने से चल रहा है.
-----------------------------
रजिस्टर में बच्चों की संख्या अधिक,भोजन कर रहे कम बच्चे
उक्त मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक कुल 152 छात्र-छात्राएं है.यहा पर बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में कुछ और भोजन करने में उपस्थिति कुछ रहती है.यहा पर भोजन करने बच्चों कि संख्या को बढाकर शासन को चुना लगाने में कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है.
----------------------------
जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही के बाद भी नही हो रहा सुधार
बता दे विगत दिनो जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण द्वारा ग्राम बड़गोनाजोशी के द्वारा स्कूल में मध्यान्ह भोजन गड़बड़ी को लेकर जो शिक्षको पर कार्यवाही की गई है,उसके बावजूद भी स्कूलों में यह हालात सुधरने के नाम नही ले रहे है.दरअसल जिस जरा सी लापरवाही पर बड़गोनाजोशी में कार्यवाही की गई है,अगर वह सावरीबाजार संकुल अंतर्गत स्कूलों का भ्रमण कर रहे तो यहा पर कई लापरवाही सामने आ सकती है.
हमारे द्वारा सबंधित शिक्षको व समूह के लोगो को बार-बार समझाइश व दिशानिर्देश दिए जाते है.इसके बावजूद भी उक्त स्कूल लापरवाही बरती जा रही है तो उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा.
दिनेश खापरे,मध्यान्ह भोजन प्रभारी मोहखेड
यदि बच्चो थाली हाथ में खड़े होकर भोजन दिया जा रहा है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
भागचंद टिमहरिया, सीईओ जनपद पंचायत मोहखेड़