हर्रई बस स्टैंड होते हुए सभी वार्डो में पहुंचा विजय जुलूस
अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के नेतृत्व में निकाली गई आभार रैली,हजारो की संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हर्रई- हर्रई नगर में आज नगरीय निकाय घोषित हुए हैं।जिसमें 15 सीटों में से 13 सीटों पर कांग्रेस ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है सभी विजय हुए प्रत्याशियों को अमरवाड़ा विधायक ने माल्यार्पण कर श्रीफल देकर सम्मानित किया जिसके पश्चात विजय जुलूस रैली हर्रई राज महल से होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया गया।साथ ही पटाखे फोड़कर आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया गया और सभी पार्षदों का भव्य स्वागत किया गया।बता दें कि पूर्व में नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा था वहीं भाजपा के बड़े दिग्गज नेता जिला मंत्री मंडल उपाध्यक्ष नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष को हार का सामना करना पड़ा है अब नगर परिषद में कांग्रेस की नगर सरकार बनना तय हो चुका है रैली के माध्यम से अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सभी वार्डों में भ्रमण कर आभार रैली निकालकर जनता के बीच पहुंचे ।साथ ही विश्वास दिलाया कि अब् नगर के सभी वार्डो में विकास कार्य होंगे।भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व रही भाजपा की नगर सरकार के साथ अन्याय किया है क्षेत्र में कोई कार्य नही किये हैं।जनता बदलाव चाहती थी आज बदलाव हुआ है हम जनता के बीच पहुच कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।साथ ही नगर को विकास की राह पर ले जाएंगे



