माता हिंगलाज को अर्पित की गयी 51 मीटर चुनरी
जुन्नारदेव---- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विकासखंड की ग्राम पंचायत घुट्टी ग्राम के उमरिया के आसपास एवं चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर के ग्रामीण के द्वारा सिद्ध शक्ति पीठ माँ हिंगलाज देवी के चरणों मे 51मीटर की विशाल चुनरी यात्रा और कई दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जनों ने इस चुनरी यात्रा में सहयोग किया यह चुनरी यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुये मां हिंगलाज शक्ति पीठ पहुंची जहां पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर माता को चुनरी भेंट की गयी। इस दौरान ग्रामीण के सभी भक्त लोग उपस्थित थे


