![]() |
बैठक में जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत तिवड़ाकामथ के ग्राम बांडाबोह की मातृ कृपा गौ-शाला के संचालन के लिये स्वयंसेवी संस्था ग्रीनवेली शिक्षा एवं विकास संस्था के प्रस्ताव पर चर्चा की गई । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग व समिति के सहसचिव डॉ.पक्षवार ने बैठक में बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मनरेगा के अंतर्गत निर्मित गौ-शालाओं का संचालन ग्राम पंचायत/स्व-सहायता समूह/स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जा सकता है, किन्तु इसके लिये ग्राम पंचायत से प्रस्ताव अनुमोदित होकर अनुविभागीय स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद ग्राम पंचायत एवं स्वयंसेवी संस्था के मध्य अनुबंध-पत्र हस्ताक्षरित कर गौ-शाला संचालन का कार्य संबंधित स्वयंसेवी संस्था को सौंपा जा सकता है । बैठक में ग्राम बांडाबोह की मातृ कृपा गौ-शाला के संचालन के लिये स्वयंसेवी संस्था ग्रीनवेली शिक्षा एवं विकास संस्था का प्रस्ताव ग्राम पंचायत एवं अनुविभागीय स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन के बाद जिला समन्वय समिति के समक्ष अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किये जाने पर जिला स्तरीय परियोजना क्रियान्वयन समिति (समन्वय समिति) द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया । साथ ही ग्राम पंचायत तिवड़ाकामथ को निर्देशित किया गया कि वह शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में ग्राम बांडाबोह की मातृ कृपा गौ-शाला के संचालन के लिये ग्रीनवेली शिक्षा एवं विकास संस्था से अनुबंध करने के बाद उसे गौ-शाला के संचालन का कार्य सौंपे ।


