हरिओम नेमा की रिपोर्ट सच की आंखें न्यूज़
ग्राम पंचायत गौर पानी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शिविर संपन्न हुआ जिसमें शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सके एवं कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना हो। इस संबंध में सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत गौर पानी के सरपंच दयाराम धुर्वे, उपसरपंच चंद्र सिंह उईके, उमेश चंद नागवंशी एडीओ, आरके कुशवाहा कलस्टर अधिकारी, आर एस वरकडे जन शिक्षक, सचिव, सहायक सचिव, मोबिलाइजर, स्वच्छता ग्राही, हल्का पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत के पंच गण, ग्राम कोटवार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड, संबल योजना , किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, एवं राजस्व विभाग से जुड़ी हुई समस्याएं बहुतायत में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान सर्वे प्रपत्र में पीएम आवास संबंधी कोई जानकारी नहीं ली गई जिससे पीएम आवास योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों में निराशा देखने को मिली। ग्राम पंचायत गौर पानी में लगभग 180 पात्र हितग्राही पीएम आवास योजना से आज तक वंचित हैं।