प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के दिशा-निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के मार्गदर्शन में रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत आज मेडिकल कॉलेज सिम्स छिंदवाड़ा में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। जिले में छिंदवाड़ा, सौंसर और परासिया में आयोजित रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं द्वारा 505 यूनिट रक्त का दान किया गया । इस रक्त का उपयोग ऐनीमिक गर्भवती महिलाओं, सिकलसेल से ग्रसित व्यक्तियों, दुर्घटनाग्रस्त घायल मरीजों और अन्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क प्रदान किया जायेगा ।
जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि कलेक्टर श्री सुमन, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने रक्तदान शिविर के उद्देश्य व महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये । इस विशाल रक्तदान शिविर में ई-रक्तकोष पोर्टल में सभी रक्तदाताओं का पंजीयन करने के बाद रक्तदान कार्यक्रम संपन्न किया हुआ। शिविर में पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय व नगर निगम द्वारा तथा छिंदवाड़ा के ब्लड आर्मी ग्रुप, रोटरी क्लब, अखिल भारतीय तेरापंत, युवा परिषद् पी.जी.कॉलेज के एन.एस.एस. व एन.सी.सी., जैन समाज, ऑटोमोबाईल संगठन, भाजपा युवा मोर्चा तथा अन्य सामाजिक संगठनों, रक्तदान संस्थाओं एवं एन.जी.ओ. की सहभागिता से रक्त का कलेक्शन किया गया । रक्तदान शिविर के दौरान श्रीमती कांता ठाकुर, श्री रमेश पोपली, श्री रोहित पोपली, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम श्री अतुल सिंग, नगरपालिक निगम कमिश्नर श्री हिमांशु सिंह, चेयरमेन म.प्र. रेडक्रॉस सोसायटी डॉ.गगन कोल्हे, सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ.रंजना टांडेकर, पैथालॉजिस्ट डॉ.ममता आनदेव, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी डॉ.दिलीप खरे और स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।