गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव पहुंचे अवलोकन करने के दौरान उन्हें पाया गया कि जिन मुद्दों को लेकर छात्राओं द्वारा आंदोलन किया गया था यह साक्ष्य पर आधारित है जब उन्होंने अवलोकन करते हुए देखा तो हॉस्टल परिसर की जो हालत थी बहुत खराब थी जब कार्यकर्ताओं ने छात्राओं से बातचीत किया और बातचीत के दौरान छात्राओं ने बताया कि उन्हें समय से ना खाना मिलता है ना पानी मिलता है ना ही किसी तरह की सुविधाओं का उन्हें लाभ मिलता है यहां तक कि उन्हें
पानी पीने के लिए भी टैंकर का उपयोग करना पड़ता है नहाने धोने के लिए भी बाल्टी में पानी लेकर जाना पड़ता है जब इस तरह की समस्याएं हमारे साथ आ रही है और इसका मेन जिम्मेदार प्रिंसिपल मैडम और अधीक्षक मैडम है तो छात्राओं ने हुंकार भरते हुए कहा कि हमें ना प्रिंसिपल चाहिए ना अधीक्षक मैडम हमें तो आदिवासी प्रिंसिपल और आदिवासी अधीक्षक ही चाहिए
![]() |
बच्चों की बात सुनते ही अवलोकन करने पहुंचे गोंडवाना के कार्यकर्ता उन्होंने बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं और आप ही लड़ाई के लिए हम शासन प्रशासन तक आपकी आवाज़ बुलन्द करेगे।



