जिले में मंगलवार 27 सितंबर को 6 नगरीय निकायों में होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल द्वारा नगरपालिका परिषद पांढुर्णा में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान के लिए की गई आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदान सामग्री के साथ पहुंचे मतदान दलों से चर्चा की और मतदान कल्याण का पूरा ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम पांढुर्णा श्री आर.आर.पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी साथ थे।