पंचायत सचिव संघ की बैठक संपन्न
जुन्नारदेव | मप्र पंचायत सचिव संगठन की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन बिछुआ खुर्द में किया गया, जिसमें नियमित वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनका निराकरण करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सचिव संघ के अध्यक्ष संजीव सूर्यवंशी, पुष्पकुमार विश्वकर्मा, अरविंद साहू, सेवक आरसे, धनराज यदुवंशी, जमना सिंगोटिया, मन्नू पहाड़े, दुबेलाल लोबो, सविता ठाकुर सहित सचिव उपस्थित थे।


