छिंदवाड़ा जिले के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के बैतूल जिले में पशुओं की संक्रामक बीमारी लम्पी स्किन डिसीज के संक्रमित पशु पाये जाने पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा जिले में लम्पी स्किन डिसीज के संक्रमण की रोकथाम के लिये भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा जारी एडवायजरी के अंतर्गत जिला और विकासखंड स्तर पर रेपिड रिस्पाँस टीम का गठन किया गया है । गठित टीम को निर्देश दिये गये है कि लम्पी स्किन डिसीज की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये संक्रमित पशुओं का समुचित उपचार करें और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये आवश्यक कार्य संपादित करें । साथ ही वरिष्ठ कार्यालय को इस संबंध में जानकारी देते हुये संक्रमण की रोकथाम व पशु उपचार की समुचित व्यवस्था करें | उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि जिला स्तर पर गठित रेपिड रिस्पाँस टीम में वरिष्ठ पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ.रविन्द्र नागले, पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ डॉ.पंकज माहोरे व डॉ.कृष्णा पेन्द्रे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सर्वश्री विजय नेमा, पी.आर.नारेकर व एस.एल.कोरी और भृत्य श्री रोहीदास यादव व श्री शनिलाल भारती को शामिल किया गया । इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर गठित रेपिड रिस्पाँस टीम में विकासखंड अमरवाड़ा में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.दीपिका परतेती और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री जे.पी.डेहरिया, बिछुआ में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.नेहा साहू और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री जयचंद उईके, चौरई में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.अरूणा मंडराह और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री रूपेश तिवारी, छिंदवाड़ा में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.कृष्णा पेन्द्रे और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विजय नेमा, हर्रई में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.शैलेन्द्र ठाकुर और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विक्रम उईके, जुन्नारदेव में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.योगेश सेमिल और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री जी.एस.नर्रे, मोहखेड़ में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.जितेन्द्र बघेल और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अमित उईके, परासिया में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.अंकित मेश्राम और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री सुशील चौधरी, पांढुर्णा में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.गोविंदा धुर्वे और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री एस.एस.सिरसाम, सौंसर में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.बबीता उईके और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री रविन्द्र धुर्वे तथा तामिया में प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ.सुजाता मेरावी और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक कोठिया को शामिल किया गया है ।