बटकाखापा अस्पताल से किया गया छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर
बटकाखापा बिजली स्टेशन का मामला बिना परमिट लिए बिजली के खंभे में चढ़ा एक अज्ञात व्यक्ति बटकाखापा बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग से नहीं लिया था कोई परमिट और ना ही किसी भी प्रकार से किसी के द्वारा हमें या हमारे विभाग को सूचना नहीं गई जब हड़कंप मचा तब हमें और हमारे विभाग को जानकारी मिली और तुरंत मौके पर बिजली बंद कर और व्यक्ति को खंभे से उतार कर तुरंत बटकाखापा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और व्यक्ति की ज्यादा गंभीर स्थिति होने के बटकाखापा हॉस्पिटल से छिंदवाड़ा रेफर किया गया है फिलहाल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है
इनका कहना है
बटकाखापा वितरण केंद्र के अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा लाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार के लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा था वर्कर को खंबे में चढ़ना था उस वक्त बटकाखापा मुख्यालय के लाइनमैन से ना तो कोई बात किया गया और ना ही परमिट लिया गया---- बिहारी कुमार विभूति जेई बटकाखापा