बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतवार व वार्डवार आयोजित किये जा रहे शिविरों में विभागवार और विकासखंडवार किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के के.सी.सी.और ऋण संबंधी बनाये जा रहे प्रकरणों और बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने विकासखंड चौरई, सौंसर, पांढुर्णा और बिछुआ में बहुत ही कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा आगामी 3 दिनों में प्रगति नहीं पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा । उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक विकासखंड में उपलब्ध जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओं की शाखावार सूची और अधिकारीवार सूची बनायें तथा इस सूची के अनुसार बैंको और अधिकारियों के लिये लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित बैंकों व अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करें । साथ ही लक्ष्य के अनुसार निर्धारित मात्रा में प्रकरण बैंकों को प्रेषित कर स्वीकृत करायें और हितग्राहियों को राशि का वितरण भी करायें । उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और म.प्र.-डे ग्रामीण अजीविका मिशन के अंतर्गत भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करने और ऋण प्रकरण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को राशि का वितरण कराने के निर्देश भी दिये । बैठक में संबंधित जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में बनाये गये प्रकरणों, बैंकों को प्रेषित प्रकरणों और लंबित प्रकरणों में की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत बैंक से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न
September 29, 2022
0
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतवार व वार्डवार आयोजित किये जा रहे शिविरों में विभागवार और विकासखंडवार किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के के.सी.सी.और ऋण संबंधी बनाये जा रहे प्रकरणों और बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने विकासखंड चौरई, सौंसर, पांढुर्णा और बिछुआ में बहुत ही कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा आगामी 3 दिनों में प्रगति नहीं पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा । उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक विकासखंड में उपलब्ध जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओं की शाखावार सूची और अधिकारीवार सूची बनायें तथा इस सूची के अनुसार बैंको और अधिकारियों के लिये लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित बैंकों व अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करें । साथ ही लक्ष्य के अनुसार निर्धारित मात्रा में प्रकरण बैंकों को प्रेषित कर स्वीकृत करायें और हितग्राहियों को राशि का वितरण भी करायें । उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और म.प्र.-डे ग्रामीण अजीविका मिशन के अंतर्गत भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करने और ऋण प्रकरण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को राशि का वितरण कराने के निर्देश भी दिये । बैठक में संबंधित जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में बनाये गये प्रकरणों, बैंकों को प्रेषित प्रकरणों और लंबित प्रकरणों में की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी ।
Tags

