![]() |
हर्रई --अमरवाड़ा विधायक के निज निवास राज महल से 27 सितंबर को होने जा रहे नगर परिषद हर्रई के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित परिषद के 15 वार्ड के प्रत्याशियों ने शुक्रवार दोपहर को क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के नेतृत्व में विशाल रैली निकालकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल किया हर वार्ड वा गलियों मोहल्ले से हजारों की संख्या में डीजे बाजे आतिशबाजी कर सभी कांग्रेस के प्रत्याशी एवं उनके वार्ड के समर्थक के साथ राज महल से तहसील कार्यालय भव्य रैली लेकर पहुँचे इस नामांकन रैली में नगर परिषद चुनाव के घोषित प्रत्याशियों के साथ नामांकन रैली मे अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डहेरिया विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा अमरवाड़ा अमरवाड़ा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिओम नेमा सांसद प्रतिनिधि अतुल यादव पर्यवेक्षक कमल राय,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर,न.अ. प्रेम साहू ,जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम नफीस कश्मीरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रियंक शर्मा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सहजाद पप्पू खान सेवादल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव और यू.कांग्रेस.अ. अंशु सोनी NSUI अध्यक्ष गोविंद कहार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर साहू सपन लाल साहू,मुलचंद सोनी रेवतिप्रशाद शुक्ला ,कोशल पाण्डे, महेस कुमार नेमा (पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद) रमेश साहू(पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद) व हर्रई नगर परिषद से युवा महिला बुजुर्ग सभी ने मार्गदर्शन देते हुए कार्यक्रम को सम्पन कराया



