पत्रकारों पर लगाई FIR सरकार वापस ले
पत्रकारों के मामले में गृह विभाग के आदेश का पालन कराया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए
पत्रकार बीमा योजना निशुल्क की जाए
ग्वालियर मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे के ग्वालियर पहुंचने पर पत्रकारों से कोई बातचीत में सरकार से मांग की मध्यप्रदेश में
जिन पत्रकारों ने भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित की थी उनके ऊपर भ्रष्टाचारियों द्वारा साठगांठ कर 354
शासकीय कार्य बाधाब्लैक मेलिंग के केस बना है सरकार उनके केस को न्यायालय से को वापस ले
मध्यप्रदेश में गृह विभाग का आदेश है कि पत्रकारों के ऊपर होने वाली FIR.में DIG अथवा स SP स्तर के अधिकारी जांच जांच कराई जाए
जिसका अभी तक पालन नहीं हो रहा है
नियम में यह प्रावधान है कि पत्रकार के ऊपर जब कभी FIR होती है
तो उसकी DIG अथवा SP स्तर के अधिकारी जांच करेंगे यदि जांच में पत्रकार निर्दोष है तब जिस अधिकारी ने पत्रकार के ऊपर FIR काटी है उसके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाती है और पत्रकार पर लगे मुकदमे को खात्मा करने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करना होता है समय-समय पर में जिले में पत्रकारों की प्रकरणों की एसपी द्वारा समीक्षा की जाने का भी प्रावधान है
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क की जाए
राज्यरानी खबर भोपाल
98260 26451


