अमरवाड़ा।। अमरवाड़ा क्षेत्र के छोटे से ग्राम में रहने वाला एक युवा आज अपने क्षेत्र और जिले का ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहा है। आकाश चौहान अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम सकरवाड़ा से रहने वाले हैं और लगभग 4 वर्षों से मीडिया क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं। उनकी लगन शीलता और सक्रियता के चलते इंडिया टुडे के प्रसिद्ध राष्ट्रीय चैनल आज तक पर उन्हें ज्वाइन होने का मौका मिला है।
आकाश चौहान अमरवाड़ा से महज 8 किलोमीटर दूर सकरवाड़ा ग्राम के रहने वाले हैं। उनके पिता विजय चौहान खेती किसानी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई अमरवाड़ा के शासकीय महाविद्यालय के अलावा दिल्ली में पूरी की है। शुरू से ही वह प्रखर वक्ता के रूप में रहे हैं। जिसको लेकर उन्हें आज यह बड़ी उपलब्धि मिल पाई और राष्ट्रीय स्तर के चैनल आज तक पर उन्हें असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर चयन किया गया। आपको बताते चले कि आकाश चौहान इसके पहले न्यूज़ नेशन, इंडिया न्यूज़, न्यूज़ इंडिया में बतौर न्यूज़ मेकर की भूमिका निभा रहे थे है...इसके साथ ही वो छिंदवाड़ा से दिनेश गौतम (जो कि TV9 में अड़ी करके शो करते है) के बाद दूसरे बड़े पत्रकार है । जिन्होंने पूरे क्षेत्र समेत जिले का नाम रोशन किया है। चयन के उपरांत सभी परिवारजनों,ईस्ट मित्रों,क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


