उमरेठ – दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे नेहरू चौक में रहने वाले पूर्व जनपद सदस्य एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर में आग लग गई जिसमें पूर्व भाजपा नेता सुभाष नबलू साहू एवं उनकी पत्नी संतोषी साहू , सहित दो पुत्र रुपेश साहू, उपेन्द्र साहू ऊर्फ छोटू एवं एक पुत्री रूची साहू जल गए जिन्हें इलाज के लिए छिंदवाड़ा के आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुत्री एवं एक पुत्र की हालत ज्यादा खराब होने पर परिवार के सभी पांचों सदस्यों को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया खबर यह है कि पुत्री के ज्यादा जल जाने पर उसकी मौत हो गई है सूत्रों से पता चला है , कि मूक बधिर पुत्री 22 वर्षीय रुचि साहू कंबल ओढ़ कर सो रही थी । आग से कंबल जलकर उसके शरीर में चिपक गया । जिससे पुत्री लगभग 90% जल चुकी थी वही 1 पुत्र रूपेश साहू भी ज्यादा जला है । बाकी तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है सूत्रों ने बताया कि पूरा परिवार घर के बीच में स्थित हाल में सो रहा था आग से हाल में रखी स्कूटी एवं एलइडी टीवी सहित काफी सामान जलकर राख हो गया जबकि हाल में रखा इनवर्टर और बल्ब सही सलामत है खबर तो यह भी है कि आग लगने पर विस्फोट भी हुआ । जिससे तेजी से आग फैल गई वहीं जानकार सूत्रों का कहना है कि हाल की खिड़की खुली हुई थी घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह उमरेठ थाने का स्टाफ , छिंदवाड़ा की फॉरेंसिक लैब की टीम एवं बिजली विभाग के अधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे । हालांकि थाना प्रभारी राकेश बघेल का कहना है , कि आग कैसे लगी इस बात की जांच चल रही है पहुंचे जनप्रतिनिधि :- घटना की सूचना मिलने पर सुबह के समय विधायक सोहन वाल्मीक , पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया एवं उनके पुत्र सौरभ बावरिया सहित काफी लोग उमरेठ पहुंचे थे । जिले के सांसद नकुल नाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है। मकान हुआ सील :- पुलिस ने जांच कार्यवाही जारी रहने के कारण मकान को सील कर दिया है वहीं पता चला है , कि सुभाष साहू होटल एवं किराना दुकान चलाने के अलावा आलू खरीदने और बेचने का भी काम कर रहा था पुलिस इस नजरिए से भी जांच कर रही है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी है या फिर खिड़की खुली होने पर किसी ने आग तो नहीं लगाई सभी विषयों पर पुलिस जांच कर रही हैं



