महाविद्यालय के खेल विभाग की अनूठी पहल
जुन्नारदेव ----- प्रकृति को संजीव ने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है और वर्तमान में लगातार बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण को क्षति से बचाने के लिए पौधों का रोपण ही एकमात्र उपाय है जिससे हम प्रकृति को हरा भरा रखने और संजीव ने में सफल हो सकते हैं इसी का उदाहरण शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के खेल विभाग में कार्यरत क्रीडा अधिकारी नीरज पाल ने प्रस्तुत किया है जिन्होंने माय प्राइड माय वाटिका कार्यक्रम का आयोजन कर समूचे महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्य कर रहे हैं इस कार्य में उन्हें महाविद्यालय के खेल विभाग से जुड़े छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय स्टाफ का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है इसी कड़ी में महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा गुरुवार 1 सितंबर को महाविद्यालय प्रांगण में पौधों का रोपण कर प्रकृति को संजोने का संदेश दिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके टांडेकर, डॉक्टर संगीता वाशिंगटन, प्रोफेसर आरके चंदेल, डॉ एसके शेण्डे, प्रोफेसर मनोज मालवीय, डॉक्टर सागर भनौत्रा, डॉ कविता मुकाती डॉ रीना मेश्राम डॉक्टर गुंजा महोदय प्रोफ़ेसर जागृति उईके सहित महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति में आम, अशोक, गुलमोहर, पीपल, करंज, बरगद, जामुन, नीम आदि औषधि फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया गौरतलब हो कि खेल विभाग के खेल अधिकारी द्वारा अब तक महाविद्यालय प्रांगण में 2 दर्जन से अधिक औषधि, फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया जा चुका है माय प्राइड मायावती का अभियान के तहत सैकड़ों पौधों का रोपण किए जाने की बात भी खेल अधिकारी द्वारा कही गई है वहीं महाविद्यालय के खेल विभाग से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा हाथों से बैरिकेड बनाकर पौधों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है


