शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिन्दवाड़ा में गत दिनों प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड. मंडीदीप द्वारा आयोजित अप्रेंटिस ड्राइव में चयनित महिला प्रशिक्षणार्थियो को आज कम्पनी की गाड़ी से संस्था से रवाना किया गया। संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी शिव कुमार सनोडिया ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक आर.सी.रजक, एन.सी.सी.अधिकारी एस.पी.सूर्यवंशी, के.के.पानसे, कल्पना सूर्यवंशी, पारस साहू, रघुराज नागोत्रा, तारेंद्र चोरसिया, कु.ज्योति भलावी एवं मनोज चौधरी ने सभी चयनित महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं।