![]() |
कलेक्टर श्री सुमन ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम खमारपानी के श्री दयाराम पवार ने अन्य तहसील के राजस्व निरीक्षक से सीमांकन कराने, ग्राम पिपरिया राजगुरू की श्रीमती सुदामाबाई वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, दमुआ नगर के इंदिरा आवास कालोनी के निवासियो ने पट्टा प्रदाय करने, ग्राम बैरागढ़ के श्री महादेव बागड़े ने जर्सी गाय दिलाने, ग्राम ढाला के श्री नीलेश कहार ने मां की मृत्यु पर मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि दिलाने, ग्राम बांकानागनपुर के श्री राजकुमार साहू ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिलाने, ग्राम बदनूर के श्री विनोद पवार ने अंत्येष्टी के लिये सहायता राशि दिलाने, ग्राम कन्हरगांव के श्री गोबर्धन धुर्वे ने किसान सम्मान निधि व दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम ठिसगोरा के श्री कमलेश चंद्रवंशी ने कपिलधारा योजना के अंतर्गत स्वीकृत कूप निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने, ग्राम पंचायत कोंढाली के श्री भारत देशमुख ने आंगनवाड़ी केन्द्र से पोषण आहार वितरित कराने, जुन्नारदेव नगर के वार्ड क्रमांक-16 की सुश्री कृति मोंगरे ने स्नातकोत्तर की फीस जमा कराने, ग्राम पठराखोकर, हतलेवा व टेमनीखुर्द के किसानों ने ग्राम पठराखोकर के 3 लघु जलाशयों के भौतिक सत्यापन तक निर्माण कार्य नहीं कराने, ग्राम मारूड़ के ग्रामवासियों ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से नल-जल योजना का संचालन कराने, ग्राम पंचायत पैलेपार के ग्रामवासियों ने ग्राम घुड़नवाड़ा में नल-जल योजना का अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण कराने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व नगरपालिक निगम के सहायक आयुक्त श्री रोशन सिंह बाथम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये ।


