जिले के ग्राम बानाबाकोडा व नगर पिपलानारायणवार और ग्राम राजना में पशुपालकों को लम्पी बीमारी के संबंध में जागरूक कर बीमारी से बचाव के संबंध में दी गई सलाह
![]() |
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि भ्रमण के दौरान विभागीय सहयोगी दल के रूप में शामिल पशु चिकित्सक छिंदवाड़ा के डॉ.पंकज, सौंसर के डॉ.कृष्णा व डॉ.बबीता, पांढुर्णा के डॉ.केतन पांडे और पिपलानारायणवार के डॉ.गोविंदा धुर्वे, एवं पांढुर्णा के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सर्वश्री जगदीश ठाकरे, प्रकाश माकड़े, डिगरसे व हिंगवे ने ग्राम बानाबाकोडा में 150 पशुओं का एल.एस.डी.बीमारी रोकने के लिये टीकाकरण किया । उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा अधीनस्थ स्टाफ को महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे हुये अन्य ग्रामों में भी एल.एस.डी.बीमारी की रोकथाम के लिये पशुओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये । उन्होंने सरपंच और पशुपालकों को लम्पी बीमारी से बचाव के लिये सतर्कता और सावधानी बरतने के साथ ही अन्य लोगों को भी इस बीमारी से पशुओं के बचाव के संबंध में प्रेरित करने के लिये कहा ।


