छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव में 23 सितंबर 2022 को छात्राओं के धरने पर बैठने की घटना के संदर्भ में गठित जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर इस संस्था को 2 माध्यमिक शिक्षकों श्री संतोष सूर्यवंशी और श्रीमती अंजुलता यदुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में दोनों माध्यमिक शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव में छात्राओं के धरने पर बैठने की घटना के संदर्भ में गठित जांच समिति ने अपने जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित किया है कि घटना दिनांक 23 सितंबर 2022 को संस्था के माध्यमिक शिक्षक श्री संतोष सूर्यवंशी को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया था और उन्होंने छात्राओं के धरने पर बैठने की जानकारी समय पर प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव को उपलब्ध नहीं कराई जिससे स्पष्ट है कि श्री सूर्यवंशी इस घटना में संलिप्त रहे हैं। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक श्रीमती अंजुलता यदुवंशी ने छात्राओं को धरने पर बैठने के लिये उकसाया जिसके संबंध में पालकों द्वारा भी शिकायत प्रस्तुत की गई है। दोनों माध्यमिक शिक्षकों के कृत्य स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने के साथ ही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आते हैं, इसलिये दोनों माध्यमिक शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है ।


