विगत 7 वर्षों में संपन्न 280 शिविरों में लगभग एक लाख मरीजों का पंजीयन और लगभग 10 हजार मरीजों के किये गये मोतियाबिन्द आपरेशन
 |
|
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास व छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की प्रेरणा से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जनाधिकार सेवा समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले की विधानसभा चौरई के 32 ग्रामों में 3 नवंबर से 4 दिसम्बर तक नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य व आयुष विभाग और लायंस क्लब परासिया/चान्दामेटा के सहयोग से आयोजित इन शिविरों में हितग्राहियों के आंखों की नि:शुल्क जांच के साथ ही आवश्यक होने पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी किये जायेंगे । उल्लेखनीय है कि जनाधिकार सेवा समिति विगत 7 वर्षों से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन कर रही है जिसमें प्रारंभिक 3 वर्षों तक देवजी नेत्रालय जबलपुर और विगत 4 वर्षों से लायंस क्लब परासिया के हॉस्पिटल द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच कर उनके मोतियाबिन्द आपरेशन किये जा रहे है तथा समिति द्वारा विगत 7 वर्षों में जहां 280 शिविर आयोजित कर लगभग एक लाख मरीजों का पंजीयन किया गया है, वहीं लगभग 10 हजार मरीजों के मोतियाबिन्द आपरेशन किये गये हैं । साथ ही मरीजों को नि:शुल्क चश्में, लैंस, दवाईयां व पोषण आहार और कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को कम्बल, वस्त्र, कापी-किताब, स्टेशनरी आदि भी उपलब्ध कराये गये हैं ।
जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिले की विधानसभा चौरई के ग्राम कपूर्दा में 3 नवम्बर, बांकानागनपुर में 4 नवम्बर, माचागोरा में 5 नवम्बर, चौरई में 6 नवम्बर, कुण्डा में 7 नवम्बर, झिलमिली में 8 नवम्बर, हरदुआमाल में 9 नवम्बर, समसवाड़ा में 10 नवम्बर, हिवरखेड़ी में 11 नवम्बर, बीझावाड़ा में 12 नवम्बर, सांख में 13 नवम्बर, चांद में 14 नवम्बर, परसगांव में 15 नवम्बर, टाप में 16 नवम्बर, पांजरा में 17 नवम्बर, बम्हनीलाला में 18 नवम्बर, बादगांव में 19 नवम्बर, खमरा में 20 नवम्बर, थेटामाल में 21 नवम्बर, गुमतरा में 22 नवम्बर, बिछुआ में 23 नवम्बर, खमारपानी में 24 नवम्बर, मोया में 25 नवम्बर, लोहांगी में 26 नवम्बर, सिरेपानी में 27 नवम्बर, देवरी में 28 नवम्बर, तुमड़ागढ़ी में 29 नवम्बर, सोनपुर में 30 नवम्बर, खैरीमाली में एक दिसम्बर, धनेगांव में 2 दिसम्बर, डोकलीकला में 3 दिसम्बर और लोनीकला में 4 दिसम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है।