शिविर में 822 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन और 191 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी
![]() |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में निवासरत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में 22 अक्टूबर तक दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया गया है। इसी श्रृंखला में गुरूवार को जनपद पंचायत सौंसर व 4 नगरीय निकायों के हितग्राहियों के लिये जनपद पंचायत सौंसर के सभाकक्ष में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर में 822 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया और मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 191 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि जनपद पंचायत सौंसर व 4 नगरीय निकायों के हितग्राहियों के लिये आयोजित शिविर में ट्रायसिकल के लिये 14, व्हील चेयर के लिये 12, वैसाखी के लिये 7, श्रवण यंत्र के लिये 12, स्मार्ट केन व फोन के लिये 13, एडीएल किट के लिये 13, वॉकर के लिये 3, छड़ी 5, कृत्रिम अंग व उपकरण के लिये 5, रोलेटर के लिये 4, डेजीप्लेयर के लिये 3, केलीपर्स के लिये 2 और मोट्राइज्ड ट्रायसिकल के लिये 10 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया । साथ ही मेडिकल बोर्ड के माध्यम से 104 अस्थिबाधित, 26 श्रवणबाधित, 36 दृष्टिबाधित, 10 लकवा के, 15 मानसिक के प्रमाण पत्र बनाये गये


