 |
|
संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री के निर्देशन में विभागीय जांच दलों द्वारा जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज 3 खाद्य सुरक्षा दलों द्वारा अलग-अलग जिले की तीन तहसीलों छिंदवाड़ा, परसिया एवं सौंसर में खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से एक बार पुनः सघन निरीक्षण की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा द्वारा छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में पाटनी पेट्रोल पंप के सामने स्थित पटेल स्वीट्स, सत्कार तिराहा स्थित रंगजी स्वीट्स, गांधीगंज स्थित शक्ति स्वीट्स, वैशाली राजपुरोहित स्वीट्स, जलसा स्वीट्स, गरबा स्वीट्स, छिंदवाड़ा फूड्स, सांई विकास मिष्ठान आदि का निरीक्षण कर दिवाली त्यौहार के मद्देनजर सभी स्वीट्स दुकानों के द्वारा ग्राहकों को विक्रय की जाने वाली मिठाइयों से संबन्धित दुकानदारों की तैयारी एवं व्यवस्थाएं देखी एवं खाद्य सुरक्षा नियमों के पालन की स्थिति देखते हुये आवश्यक निर्देश दिये । इसी दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया द्वारा सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत लोधीखेड़ा में होटल राजहंस से चमचम का नमूना लिया गया एवं सदगुरु डेली नीडस का निरीक्षण किया गया आगे जय बजरंगबली स्वीट्स से कलाकंद बर्फी का नमूना एवं शिवम डेली नीड्स से मलाई पेड़ा का नमूना लिया गया । इसी दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार घाघरे एवं पुरुषोत्तम भांडूरिया की टीम द्वारा परासिया एवं चंदामेटा क्षेत्र में गुप्ता स्वीट्स, बुंदेला स्वीट्स, राजेश स्वीट्स, बालाजी स्वीट्स, रंगजी स्वीट्स, का निरीक्षण कर सभी संग्रहित नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है एवं रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात उचित कार्यवाही की जायेगी