प्रभारी मंत्री श्री पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत जमुनिया में जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न जिले के नवनिर्मित लगभग 6796 आवासों में हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश
![]() |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत एक अप्रैल 2022 के बाद नवनिर्मित 4.50 लाख से अधिक आवासों का राज्य स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें छिंदवाड़ा जिले में एक अप्रैल 2022 से वर्तमान तक नवनिर्मित लगभग 6796 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने के साथ ही प्रतीकस्वरूप जिले की 759 ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को बधाई पत्रों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सभी हितग्राहियों को नवीन आवासों में गृह प्रवेश की शुभकामनायें दी गईं । प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के गृह प्रवेश कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया में संपन्न जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा और सुना गया। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा श्रीमती ममता कुलस्ते, सर्वश्री संजय पटेल, संजय सक्सेना, मेरसिंह चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया में आयोजित जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम में नवनिर्मित लगभग 6796 आवासगृहों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया जिसमें जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 796, बिछुआ के 196, चौरई के 298, छिंदवाड़ा के 458, हर्रई के 1236, जामई के 1389, मोहखेड़ के 411, पांढुर्णा के 375, परासिया के 563, सौंसर के 412 और तामिया के 662 हितग्राही शामिल हैं। इन सभी हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया गया


