![]() |
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री के मार्गदर्शन में जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरूध्द लगातार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा जिला न्यायालय एवं तहसील परिसर में सघन निरीक्षण के दौरान धूम्रपान करते हुये पाये गये 5 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही कर इन व्यक्तियों से 210 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शास्त्री ने बताया कि जुर्माना देने वाले व्यक्तियों को समझाईश दी गई कि वे कभी भी सार्वजनिक स्थलों पर दुबारा धूम्रपान नहीं करेंगे और अन्य व्यक्तियों को भी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान का सेवन नहीं करने के प्रति प्रेरित भी करेंगे। निरीक्षण दल में नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ.राहुल श्रीवास्तव, जिला मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक और पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक पूनम सिंह ठाकुर शामिल थे।


