परासिया शहरी क्षेत्र में संचालित नमकीन निर्माण इकाई की भी हुई जांच
![]() |
संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री के निर्देशन में विभागीय जांच दलों द्वारा जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोपेश मिश्रा द्वारा आज बस स्टेंड मानसरोवर काम्पलैक्स छिंदवाड़ा में खैरावाली बस से 13 बोरी में एक लाख 20 हज़ार रूपये कीमत का 600 किलोग्राम मावा जप्त किया गया । यह मावा छुई सिवनी से लोड किया गया था और छिंदवाड़ा शहर में नक्श ट्रेडर्स द्वारा प्राप्त किया जाना था । नक्श ट्रेडर्स के संचालक से मावा का नमूना लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शास्त्री ने बताया कि जांच दल द्वारा आज परासिया शहरी क्षेत्र में संचालित नमकीन निर्माण इकाई की जांच की गई । उन्होंने यूनिट में स्वच्छता संबंधी प्रावधानों का सख्ती से पालन नहीं पाये जाने और पैक किए जा रहे नमकीन के पैकेट पर लगे लेवल पर विधि के अनुसार जानकारी अंकित नहीं पाये जाने पर लगभग 500 पैकेट नमकीन को आगामी आदेश तक विक्रय नहीं किए जाने के निर्देश दिये तथा खाद्य कारोबारी को विधिवत लेवल लगाने व स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करने के लिये खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। यूनिट से खाद्य पदार्थ बेसन एवं नमकीन गठिया के नमूने विधिवत जांच के लिये प्राप्त किये गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भंडुरिया एवं पंकज कुमार घागरे शामिल थे।


