राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर के आयोजन के पूर्व की गतिविधियों के अंतर्गत आज मेडिकल कॉलेज केंपस छिंदवाड़ा स्थित जिला आयुष कार्यालय में जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े के मार्गदर्शन में आयुर्वेद विषय “हर दिन आयुर्वेद, हर घर आयुर्वेद” पर व्याख्यानमाला संपन्न हुई । व्याख्यानमाला में छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अमोल दुर्गकर के मुख्य आतिथ्य में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ.प्रियंका धुर्वे, डॉ.बरखा ठाकुर व डॉ.प्रवीण रघुवंशी द्वारा हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ मॉडर्न साइंस और आयुर्वेद के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे, डॉ.हरीश सतनामी, डॉ.धर्मेंद्र मरावी, डॉ.राजा भैया सिंह ठाकुर, डॉ.पवन नेमा, डॉ.दुर्गेश उईके, डॉ.रश्मि नेमा, डॉ.कनिका सिंह, डॉ.कविता मसराम, डॉ.दर्शना इवनाती, स्थानीय कार्यालय के सभी कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।