दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को ओशो ध्यान केंद्र अमरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कीर्तन ध्यान, सक्रिय ध्यान और विपश्यना ध्यान का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में खास शख्सियत श्री अशोक तिवारी जी अधिवक्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा को ओशो मित्र मंडल अमरवाड़ा की ओर से ओशो साहित्य से अभिनंदन किया गया। अशोक तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में सदगुरु ओशो की ध्यान विधियां खासतौर पर सक्रिय ध्यान और कुंडलिनी जागरण के लिए विपश्यना आज समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए बहुत आवश्यक है। श्री तिवारी द्वारा सभी ध्यान विधियों में पूरी तत्परता और तन्मयता से भाग लिया तथा बताया कि उन्हें ध्यान कार्यक्रम में शामिल होने से मन की शुद्धि और अंतःकरण मैं शांति प्राप्त करने की अच्छी विधि प्राप्त हुई है और वे बार-बार ध्यान कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहेंगे। श्री तिवारी ने ओशो ध्यान केंद्र मैं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी विगत कई वर्षों से ध्यान योग से जुड़े हुए हैं तथा पतंजलि योग समिति अमरवाड़ा के उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें ध्यान योग में गहरी रुचि है। ओशो मित्र मंडल प्रत्येक रविवार को एक खास शख्सियत के साथ ध्यान कार्यक्रम आयोजित करता है।


