![]() |
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में आज भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर धन्वंतरि जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । साथ ही वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक जीवन में स्वास्थ्य का महत्व अत्यधिक है । उन्होंने जिलेवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये जिले के चिकित्सकों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य करने की आशा व्यक्त की । मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.गगन कोल्हे ने कहा कि भगवान धन्वंतरि चिकित्सा के प्रथम देवता है जिन्होंने विश्व को आरोग्यता देने के लिये औषधि प्रदान की। छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके ने हृदय की बीमारियों, लक्षणों और रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियों पर प्रकाश डालते हुये मानव जीवन में उत्तम स्वास्थ्य की महत्ता को प्रतिपादित किया और समुदाय में निरन्तर बढ़ते हृदय रोगों से बचाव पर आवश्यक सावधानियां रखने के लिये कहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ.अमोल ने किया । इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य रमेश पोफली, श्री डॉ.कृष्णा हरजानी, सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना, डॉ.संजय राय, डॉ.अमोल दुर्गकर, डॉ.प्रवीण एरपुड़े, डॉ.विपिन जैन, डॉ.विकास व्दिवेदी, श्री प्रतीक राठौर, चिकित्सा महाविद्यालय और जिला अस्पताल के अधिकारी/कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।


