![]() |
संपूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री के मार्ग-निर्देशन में विभागीय जांच दलों द्वारा जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज जिले की छिंदवाड़ा और परासिया तहसील में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षकों द्वारा कार्यवाही की गई ।
उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शास्त्री ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा और रूपराम सनोदिया द्वारा अमित स्वीट्स नागपुर रोड, माधव स्वीट्स तहसील चौराहा, जलसा स्वीट्स, पवार टी हाउस और फेनी निर्माताओं के प्रतिष्ठान राधा कृष्ण मिष्ठान गांधी गंज, मुबारिक हुसैन दीवानचीपुरा, रक्कू गुप्ता, संतोष गुप्ता कुम्हारी मोहल्ला आदि का निरीक्षण किया गया। अमित स्वीट्स से बेसन लड्डू, माधव स्वीट्स से मावा बर्फी, जलसा स्वीट्स से मलाई पेड़ा और पवार टी हाउस से मावा बर्फी के नमूने जांच के लिये संग्रहित किये गये और उचित प्रकृति के खाद्य रजिस्ट्रेशन के अभाव में एक फेनी प्रतिष्ठान को सीलबंद किया गया। सभी नमूने जांच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं तथा रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान परासिया मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भांडूरिया और पंकज कुमार घाघरे द्वारा सुपर किराना परासिया से सोयाबीन तेल व मैदा और बीकानेर मिष्ठान्न से दूध बर्फी का नमूना संग्रहण किया गया । सभी संग्रहित नमूनो को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है और रिपोर्ट प्राप्ति के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी ।


