 |
|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से “हिंदी में ज्ञान का प्रकाश” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह भी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे । इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के मार्गदर्शन में आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में हिंदी के प्रचार-प्रसार की जागरूकता के लिए पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद पी.के.श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में "हिंदी में ज्ञान का प्रकाश" और “एक दीपक मातृभाषा के नाम” कार्यक्रम संपन्न हुआ । साथ ही शाम के समय “एक दीपक मातृभाषा के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौरागड़े, संस्था प्राचार्य भारत सोनी और जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्टाफ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने झंडा वंदन स्थल के आसपास प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर यह संदेश दिया कि हिन्दी की इस रोशनी का दिया निरंतर जलता रहेगा और छात्र-छात्राओं के जीवन को प्रकाशित कर अपने लक्ष्य को साधने में सहायक सिध्द होगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ अंग्रेजी के विभिन्न कोर्स अब हिंदी में होंगे l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व शिक्षाविद श्री श्रीवास्तव के साथ ही संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री सोनी, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती माहोरे, श्रीवास्तव, श्रीमती सिन्हा, संस्था के यू.एम.एस.श्री राघवेंद्र वसूले, वरिष्ठ शिक्षक एन.के.शुक्ला, अशोक विश्वकर्मा और हेमंत भार्गव की गरिमामय उपस्थिति में हिंदी भाषा के इतिहास, वर्तमान और भविष्य के संबंध में प्रकाश डाला गया l कार्यक्रम में संस्था की छात्राओं को हिंदी विषय के संबंध में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई तथा उन्हें इस बात से अवगत कराया गया कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई हिंदी माध्यम से शुरू होने वाली है । इस बात को सुनकर छात्रायें बेहद उत्साहित होकर प्रसन्न मुद्रा में अपने भविष्य को देखती हुई नजर आई और उनके मनोभाव यह बता रहे थे कि आने वाला समय अब हिंदी भाषा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी सम्मानजनक होगा l