जन शिक्षा केंद्र कन्हरगाँव के अंतर्गत केंद्र की 32 में से 28 शालाओ के शिक्षकों ने शैक्षिक संवाद में अपनी उपस्थिति दी । कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी अनूप कैचे के मार्गदर्शन में किया गया ।कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित ऑनलाइन शैक्षिक संवाद का आयोजन डाइट छिंदवाड़ा मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र जैन सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधीयो से किया गया था । जिसमें शिक्षकों को ऑनलाइन के माध्यम से शैक्षिक संवाद में शामिल किया गया । इस अवसर पर शिक्षकों ने पोर्टफोलियो,
एनकडाटल प्रपत्र ,मूल्यांकन एवं आकलन सहित विभिन्न कार्यों पर अपना ज्ञान अर्जन किया । इस दौरान शिक्षकों से उनकी व्यक्तिगत राय भी जानी गई एवं उस पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । संवाद के दौरान जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री संतोष माटे जन शिक्षक एजाज खान सहित विभिन्न संस्थाओ के शिक्षक शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।